G20 Summit Boycott News: अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन का पूरी तरह बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने न केवल खुद शामिल होने से इनकार किया बल्कि उपराष्ट्रपति और सभी सरकारी अधिकारियों को भी सम्मेलन में भाग लेने से मना कर दिया। ट्रंप ने यह कदम दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों के साथ हो रहे “अन्याय” के विरोध में उठाया है।
दक्षिण अफ्रीका में 22-23 नवंबर को होगा G20 सम्मेलन
जोहान्सबर्ग में 22 और 23 नवंबर को होने वाला G20 सम्मेलन दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा का अहम मंच है। लेकिन इस बार अमेरिका इसमें हिस्सा नहीं लेगा।ट्रंप ने घोषणा की कि “जब तक दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों पर अत्याचार बंद नहीं होते, तब तक अमेरिका किसी भी तरह की भागीदारी नहीं करेगा।” इसके साथ ही उन्होंने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) की यात्रा भी रद्द कर दी है।
ट्रंप का आरोप – ‘दक्षिण अफ्रीका में हो रहा है अन्याय’
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि G20 का दक्षिण अफ्रीका में होना “पूरी तरह से अनुचित” है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां श्वेत अफ्रीकी किसानों पर जमीन छीनने और हिंसक हमलों जैसी घटनाएं हो रही हैं।
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ऐसे देश में सम्मेलन का समर्थन नहीं कर सकता जहां नस्लभेद और हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा हो।
दक्षिण अफ्रीका ने किया ट्रंप के आरोपों का खंडन
दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने ट्रंप के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) ने बयान जारी कर कहा कि देश में किसी भी वर्ग के लोगों के साथ कोई व्यवस्थित उत्पीड़न नहीं हो रहा है।उन्होंने कहा कि “अपार्थाइड खत्म हुए 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं, और आज भी श्वेत नागरिकों का जीवन स्तर अधिकतर अश्वेत नागरिकों से बेहतर है।”रामाफोसा ने यह भी कहा कि उन्होंने ट्रंप को स्पष्ट कर दिया है कि किसानों पर हिंसा से जुड़ी खबरें “पूरी तरह झूठी और भ्रामक” हैं।
Read Also:Operation Pimple Kupwara: ‘ऑपरेशन पिम्पल’ में दो आतंकियों का खात्मा, सर्च ऑपरेशन जारी
अमेरिका ने G20 से दक्षिण अफ्रीका को हटाने की मांग की
राष्ट्रपति ट्रंप ने न केवल सम्मेलन का बहिष्कार किया बल्कि यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका को G20 से बाहर कर देना चाहिए।हाल ही में मियामी में दिए एक भाषण में ट्रंप ने कहा कि जब तक दक्षिण अफ्रीका “समानता और न्याय” का पालन नहीं करता, तब तक उसे वैश्विक मंच पर जगह नहीं मिलनी चाहिए।
इससे पहले फरवरी में विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी G20 विदेश मंत्रियों की बैठक का बहिष्कार किया था।





